आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल में मई महीने में दिसंबर जैसा मौसम चल रहा है। रविवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि के कारण शिमला शहर ने थोड़ी देर के लिए सफेद चादर ओढ़ ली। लगातार हो रही बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रदेश में ठंड का मौसम फिर से लौट आया है। शिमला सहित प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों व हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है। बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि किसानों-बागबानों को लगातार नुकसान पहुंचा रही है। पिछले करीब एक सप्ताह से बारिश एवं ओलावृष्टि का दौर जारी है। शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिला के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि दर्ज की गई है। ओलावृष्टि के कारण जहां प्रदेश के निचले क्षेत्रों में किसानों की गेंहू की फसल के साथ सब्जियों की फसलों को नुकसान हो रहा हैं, तो वहीं ऊपरी क्षेत्रों मेंं सेब, नाशपाती के अलावा स्टोन फ्रूट फसलों को नुकसान हुआ है। इसके कारण किसानों-बागबानों की चिंताएं बढ़ गई है। मौसम विभाग का अनुमान हैं कि पांच मई तक बारिश एवं ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा।
पहले ही किसानों-बागबानों को जहां बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा हैं, तो वहीं आने वाले दिनों में अगर बारिश एवं ओलावृष्टि होती हैं, तो फिर किसानों-बागबानों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। प्रदेश में रविवार को हुई बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखी गई है। प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम ही दर्ज किया गया है।