आवाज़ ए हिमाचल
हैदराबाद। अंबाती रायुडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वह आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और टीम ने टी-20 लीग का खिताब भी जीता । रायुडू हालांकि टीम इंडिया की ओर से अधिक नहीं खेल सके। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। अंबाती रायुडू क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। आईपीएल 2023 में वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले और चैंपियन बनकर विदाई ली। अब उनके राजनीति में आने के चर्चे हैं। इस बीच उनके बयान ने सनसनी मचा दी है। रायुडू ने आरोप लगाया कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने अपने बेटे का कैरियर बनाने के लिए मेरा करियर बर्बाद कर दिया। उन्होंने पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद को भी कटघरे में खड़ा किया है। अंबाती रायुडू ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल यादव के कारण मैं लंबे समय तक टीम इंडिया की ओर से नहीं खेल सका। शिवलाल यादव ने अपने बेटे का कैरियर बनाने के लिए मुझे बर्बाद कर दिया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने कहा कि जब मैं छोटा था, तभी से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में राजनीति शुरू हो गई थी। शिवलाल यादव के बेटे अर्जुन यादव को टीम इंडिया से खिलाने के लिए मुझे परेशान किया गया।