आवाज़ ए हिमाचल
16 जून।शाहपुर की बेटी ने अपनी मेहनत व लग्न के साथ अपने छोटे से गांव गोजू का डंका पूरे हिमाचल में बजाया है।शाहपुर के गोजू की स्मृति शर्मा ने MSE नर्सिंग प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में द्वितीय स्थान हासिल किया है।बेटी की इस उपलब्धि से माता-पिता व क्षेत्र में खुशी की लहर है।गोजू निवासी स्मृति शर्मा गुरु द्रोणाचार्य कालेज ऑफ नर्सिंग योल केंट की स्टूडेंट्स है।अहम यह है कि इस कालेज की दो स्टूडेंट्स ने प्रथम व एक छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।द्वितीय स्थान लेने वाली शाहपुर के गोजू की स्मृति के पिता राजेन्द्र कुमार शर्मा पूर्व सैनिक है,जबकि माता विजय लक्ष्मी धर्मशाला आयुर्वेदिक अस्पताल में स्टाफ नर्स है।स्मृति की प्रारंभिक पढ़ाई DAV स्कूल गोजू में हुई है,जबकि सेकेंडरी तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यायल भनाला से हुई है।कालेज के MD डॉक्टर ललित शर्मा,राजीव शर्मा,BN रैना,राम कुमार गर्ग ने तीनों स्टूडेंट्स को बधाई दी है।