बेटियों के लिए नरक बना राजस्थान; बीकानेर में महिला को रेप के बाद जिंदा जलाया  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जयपुर। राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराध कम नहीं हो रहा है। राजस्थान के किसी ना किसी जिले से हर दिन महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान नंबर एक राज्य बन गया है। राज्य में एक और शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। राजस्थान में एक महिला को रेप के बाद जला दिया गया। इससे दो दिन पहले एक 15 वर्षीय बच्ची का शव कुए में मिला था।

पुलिस ने बताया कि रात सेरूणा गांव कुछ दूरी पर खेत में बनी ‘डिग्गी’ में एक महिला और उसके भतीजे का शव मिला है। उन्होंने बताया कि ‘डिग्गी’ के बाहर दोनों के जूते और मोबाइल फोन मिले हैं। सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। इंद्रलाल ने बताया कि महिला के परिजनों की ओर से ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद हो सकेगा।

अधिकारी ने कहा कि दोनों डिग्गी में कूदे हैं या कोई अन्य मामला है इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नानू देवी (30) और हडमान मेघवाल (26) के रूप में की गई है। दोनों रिश्ते में चाची और भतीजा हैं। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम जारी है और रिपोर्ट के बाद वास्तविक कारणों का खुलासा हो पायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

भाजपा ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शेखावत ने पोस्ट में कहा, “राजस्थान की संस्कृति महिलाओं से सदा सर्वदा के लिए संरक्षित है। मां- बेटियां हमारा मान होती हैं। लेकिन रोजाना ऐसी तस्वीरें और खबरें देखकर मन व्यथित हो जाता है। आक्रोश उपजता है उन पर जिन्होंने आंखें बंद कर ली हैं और मुंह सी लिए हैं।”

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी एक्स पर पोस्ट कर गहलोत सरकार को घेरा। पात्रा ने कहा, “बेटियों के लिए नरक बन चुके राजस्थान की यह तस्वीर भयावह और मन को विचलित करने वाला है। जयपुर में एक महिला की पहले हत्या की जाती है और फिर उसके पहचान को छुपाने के लिए पूरे शरीर को जला दिया जाता है। CM अशोक गहलोत ने 5 साल तक कुर्सी बचाने की बजाय कानून व्यवस्था पर ध्यान दिया होता तो आज प्रदेश की अनेकों बेटियों की जिंदगी बच गई होती।   पात्रा ने एक लंबी पोस्ट में लिखा, “दिन-रात लाइट, कैमरा और माइक लटकाकर घूम रहे राजनीति के राजा बाबू को भी राजस्थान की लुटती अस्मिता और बेटियों के साथ हो रहे जघन्य से जघन्य अपराध पर मुँह खोलने की हिम्मत नहीं हो रही है। बेटे-बेटियों को राजनीति में स्थापित करने में व्यस्त राजमाता को राजस्थान के बेटे-बेटियों की कोई चिंता नहीं रह गई है। शर्म करो कांग्रेसियों…तुमने राजस्थान की पहचान को तबाह और बेटियों की अस्मिता को बर्बाद किया है। राजस्थान की जनता कतई माफ़ नहीं करेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *