आवाज ए हिमाचल
12 सितंबर शांति देवी फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठी पहल करते हुए पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) के एक साधारण पार्क को केवल 30 दिनों में आकर्षक ईको थीम पार्क में तब्दील कर दिया।फाउंडेशन के संस्थापक श्रवण ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में फेंके गए टायर, प्लास्टिक बोतलें और गत्ते की शीट जैसे बेकार सामान को रचनात्मक कला के जरिए नया रूप दिया गया। साथ ही 150 से अधिक पौधों और फूलों का रोपण कर पार्क को हराभरा और सुंदर बनाया गया।
फाउंडेशन की उपाध्यक्ष एवं प्रोजेक्ट हेड गीताांजलि गोस्वामी ने कहा—
“यह पार्क हमारी टीम की मेहनत और लगन का परिणाम है। हमने दिखाया है कि बेकार समझी जाने वाली चीजें भी समाज और प्रकृति के लिए अमूल्य योगदान दे सकती हैं।”इस प्रोजेक्ट में फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जतिन लटावा के साथ अक्षय, नमिश, गोपी, मोहित, निर्दोष, शिवम्, फार्मिश और पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई। स्थानीय निवासियों ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए फाउंडेशन को भविष्य में और बड़े कदम उठाने की प्रेरणा दी।2019 से राजस्थान, हिमाचल और पंजाब में सक्रिय शांति देवी फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और आजीविका संवर्धन जैसे क्षेत्रों में काम कर रहा है। संस्था का उद्देश्य “वेस्ट से बेस्ट” की सोच को आगे बढ़ाते हुए समाज और प्रकृति को सस्टेनेबल भविष्य की ओर ले जाना है।