आवाज़ ए हिमाचल
03 मई। परागपुर में पड़ती ग्राम पंचायत जंबल के बेई गांव में रविवार रात को एक घर के कमरे व पशुशाला में आग लग गई। आग लगने की घटना में लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है। वहीं गोशाला के भीतर पशुओं को स्थानीय लाेगों ने सुरक्षित बाहर निकाला है। पशुओं को बचाते बचाते एक बकरी बुरी तरह से झुलस गई।जानकारी के अनुसार गांव बेई के अमर सिंह पुत्र मनी राम की पशुशाला में अचानक आग लग गई।
आग कैसे लगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। समय रहते मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग इतनी भयंकर थी कि पशुशाला के अंदर रखा घास व कीमती लकड़ी जलकर राख हो गई।आग लगने की सूचना तुरंत डाडासीबा अग्निशमन विभाग को दी गई और उन्होंने मौका पर जाकर तुरंत आग पर काबू पाया। प्रधान सहित स्थानीय लोगों ने भी मदद करने की मांग की है।