बेंटिलेटर होता तो राकेश शर्मा असमय दुनिया से नहीं जाते

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

बबलू गोस्वामी, नादौन

04 मई। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण राकेश शर्मा को हमीरपुर अस्पताल में भर्ती किया गया । तबियत खराब थी परन्तु अस्पताल में बेंटिलेटर नहीं मिल पाया । शुभचिंतकों ने कई जगह पता किया पर बात नहीं बनी । आखिर में पंजाब के फिरोजपुर में सम्पर्क कर बेंटिलेटरयुक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई । एम्बुलेंस अभी होशियारपुर ही पहुंची थी और इधर हमीरपुर में राकेश शर्मा ने दम तोड़ दिया ।

यदि हमीरपुर में बेंटिलेटर मिल जाता तो राकेश शर्मा  यूं दुनियां से रुखसत नहीं होते । हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की मक्कड़ पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान और पत्रकार राकेश शर्मा समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे । उनके अचानक चले जाने से हर कोई दुःखी व गमगीन है । राकेश शर्मा का बेटा एमटेक है जो लोक निर्माण विभाग में कांट्रेक्टर है जबकि बेटी विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई  कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *