आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बुलावे पर बुधवार को उनसे मिलने पहुंचे रेसलर बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक की खेल मंत्री के साथ करीब पांच घंटे तक मैराथन बैठक हुई। मीटिंग के बाद रेसलर साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार ने बृजभूषण के खिलाफ जांच पूरी करने और चार्जशीट दाखिल करने के लिए 15 जून तक का टाइम मांगा है। तब तक उन्हें किसी तरह के प्रदर्शन न करने की अपील की है। हालांकि पहलवानों का आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। उधर, बजरंग पूनिया ने कहा कि इस मीटिंग के बारे में खाप प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। सबकी सहमति से ही किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा। बृजभूषण की गिरफ्तारी के सवाल पर भी खेल मंत्री ने जांच पूरी होने और उसके आधार पर कार्रवाई की बात कही। उधर, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अच्छे माहौल में संवेदनशील मुद्दे पर सकारात्मक बातचीत हुई।
मीटिंग में आरोपों की जांच कर 15 जून तक चार्जशीट दायर करने, डब्ल्यूएफआई का चुनाव 30 जून तक करने, डब्ल्यूएफआई में महिला अध्यक्ष की अगवाई में इंटरनल कंप्लेंट कमेटी बनाने, डब्ल्यूएफआई के चुनाव होने तक आईओए की एडहॉक कमेटी पर दो कोच का नाम प्रस्तावित करने और फेडरेशन के चुनाव में खिलाडिय़ों से रायशुमारी पर सहमति बनी। निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह व उनसे संबंधित लोग चुनकर न आएं, यह रेसलर्स की मांग की थी। इसके अलावा महिला खिलाडिय़ों को जरूरत के अनुसार सिक्योरिटी मिलन की मांगे भी पहलवानों ने रखी। इसके अलावा जिन खिलाडिय़ों, अखाड़ों या कोचों के खिलाफ केस हैं, उन्हें वापस लेने की मांग की गई। इन मांगे पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा।