आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने पहलवानों को झटका देने वाली बात कही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के सूत्रों ने कहा कि अब तक पुलिस को बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। अगर ऐसा ही रहा तो बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट नहीं दायर होगी, बल्कि फाइनल रिपोर्ट दायर की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, उन्हें साबित करने के लिए सबूत अभी नहीं मिले हैं। बृजभूषण न तो गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं और न ही सबूतों को मिटा रहे हैं। 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है। उधर, दिल्ली पुलिस ने इन मीडिया रिपोट्र्स को खारिज कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने सफाई जारी कर कहा कि मामले में अभी जांच चल रही है।
जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी। उधर, बृजभूषण शरण सिंह और महिला पहलवानों की लड़ाई में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में बृजभूषण सिंह पर जिस महिला पहलवान ने यौन उत्पीडऩ की शिकायत दर्ज कराई गई थी, वह बालिग निकली है। शिकायत में पीडि़ता ने खुद को नाबालिग बताया था। जांच के दौरान पता चला है कि रोहतक के स्कूल में पढऩे वाली यह महिला पहलवान बालिग है। उसके स्कूल से मिले बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर उसके बालिग होने की पुष्टि हुई है। इसकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम रोहतक आई थी। अब दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद के ऊपर से पॉक्सो की धारा हटा सकती है। सिर्फ यौन शोषण मामले की जांच की जाएगी। उधर मुंबई में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पहलवानों का समर्थन नहीं करने को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर बुधवार को पोस्टर लगा दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया।