आवाज़ ए हिमाचल
28 सितम्बर। बुधवार को जनजातीय क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधियों को चुनने हेतु मतदान होगा। यह चुनाव पांगी, केलांग और काजा में होने है। मतदान के लिए लिए सरकारी एवं निजी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को पोलिंग के दिन छुट्टी देना अनिवार्य है। अगर कोई कंपनी या सरकारी कार्यालय के अधिकारी अपने अधीन काम कर रहे
कर्मचारियों को वोट डालने के लिए छुट्टी नहीं देता है, तो उस पर केस बनेगा। साथ ही 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा। छुट्टी सिर्फ पोलिंग वाले दिन ही मिलेगी। इससे पहले पोलिंग स्टेशन तक पहुंचने के लिए छुट्टी का प्रावधान नहीं है। जनजातीय क्षेत्रों में होने वाले चुनावों के लिए सोमवार को शाम तीन बजे चुनाव प्रचार थम गया है।