बीसीसीआई द्वारा आयोजित बिजी क्रिकेट ट्रॉफी में खेलेंगे परवाणू के आदित्य चौहान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

09 मार्च।क्रिकेटर आदित्य चौहान ने अपनी प्रतिभा के दम पर परवाणू शहर का नाम रोशन किया है।आदित्य चौहान का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित बिजी क्रिकेट ट्रॉफी के लिए हुआ है।इस प्रतियोगिता के मैच 10 मार्च से गोहाटी में खेले जाएंगे।आदित्य चौहान को क्रिकेट के बड़े फॉर्मेट में चुने जाने पर उनके पिता एमसी चौहान और माता किरण चौहान को परवाणू व प्रदेशभर से बधाईयां मिल रही हैं।वहीं आदित्य चौहान के पिता एमसी चौहान ने सिलेक्टर,क्रिकेट कोच और परवाणू की जनता का सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया है।परवाणू निवासी आदित्य चौहान ने आयशर स्कूल से अपनी पढ़ाई की तथा शुरुआती क्रिकेट के बारीकियां भी आयशर स्कूल के क्रिकेट कोच से सिखी है।वर्तमान में आदित्य चौहान एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में है। आदित्य चौहान एक स्पिनर व लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज हैं। इस क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतर विश्वविद्यालय के टूर्नामेंट में बहुतअच्छा प्रदर्शन किया था,जिसके आधार पर आदित्य चौहान का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित बिजी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है।इस प्रतियोगिता के लिए असिस्टेंट कोच डॉ विक्रांत भारद्वाज को बनाया गया है,वहीं इस टीम में ट्रेनर जरनेल सिंह होंगे,जरनेल सिंह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में एक प्रोफेशनल ट्रेनर है।आदित्य चौहान ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित बिजी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में चुने जाने के लिए अपने माता पिता,गुरु, क्रिकेट कोच व टीम सेलेक्टर को पूरा श्रेय दिया।उन्होंने कहा कि यदि उन्हें परिवार का साथ और सहयोग नहीं मिलता तो शायद वे क्रिकेट के इस लेवल पर कभी भी नहीं पहुंच पाते। आदित्य चौहान ने कहा कि अब उनका पूरा फोकस केवल क्रिकेट पर है और हम प्रयास करेंगे की बिजी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *