आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मित्तिया में रोड़ सेफ्टी क्लब की ओर से बच्चों व समाज में सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें पेंटिग, नारा लेखन, लघु नाटिका व भाषण प्रतियोगिता के अलावा बच्चों को जागरूक करने के लिए नालागढ़ थाना के पुलिस कर्मचारी, जिनमें अशोक, प्रदीप कुमार, शुभम शर्मा, गुरमेल सिंह ने अहम भूमिका निभाई ।
पेंटिग प्रतियोगिता में हर्ष व कमलेश ने प्रथम स्थान, नारा लेखन में अंजलि व कमलेश ने प्रथम स्थान तथा भाषण प्रतियोगिता में कार्तिक व दिक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। रोड़ सेफ्टी क्लव के नोडल आफिसर मनोज कुमा ने बच्चों को मिठाई व फल वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश गौतम व वरिष्ठ प्राध्यापक नरेश व बलवीर सिंह ने बच्चों व अभिभावको को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट व कार चलाते समय सीट वैल्ट का प्रयोग अवश्य करें, ताकि अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।
इस मौके पर बच्चों व अभिभावकों के अलावा जसविन्दर सिंह, धीरज कुमार, जगदीश कुमार शालू, गुरमीत सिंह, कमल देव, अभिनन्दन, संजय कुमार ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और अपने विचार रखें।