आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। समाजसेवी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा अलग-अलग जगह पर पोषण माह मनाया जा रहा है। संतुलित पोषण माह संस्था के परियोजना अधिकारी जसवंत कसाना ने बताया कि संस्था यहां गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कार्य कर रही है, ताकि वो सभी स्वस्थ रह सकें।
इस कड़ी में बुधवार को संस्था द्वारा बिल्लावली -2 एन्ड 3 में सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का सुभारम्भ सरकारी स्कूल प्रधानाचार्य रामसिंह के द्वारा हरी जंडी दिखाकर किया गया तथा बच्चों ने बैनर व पोस्टर के माध्यम से सही पोषण के बारे में जागरूक किया कि सही पोषण हमारे लिए क्यों जरूरी है तथा हमारे जीवन में इसका क्या फायदा है।
इस रैली के माध्यम से लोगों को बताया कि हमारे लिए कौन से खाद्य पदार्थ जरूरी हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के कार्यकर्ता राखी, कंचना, किरण, अंजू के द्वारा किया गया।