27 दिसंबर। बद्दी में उद्योग में काम करने वाले चारो दोस्तों ने पीजीआई में जाकर रक्तदान करके एक महिला कि जान बचाने में अपनी अहम् भूमिका निभाई। जैसे ही इन दोस्तों को पीजीआई में भर्ती लड़की के बारे में पता चला कि काँगड़ा कि रहने वाली लड़की को पीजीआई में खून कि आवश्यकता है तो 5 दोस्त अपने कर्तव्य को निभाते हुए नाईट ड्यूटी करने के बाद भी पीजीआई जा पहुंचे।
विक्रम सिंह, राजेश शर्मा, विनीत कुमार, अनिल कुमार ने तो रक्तदान किया। लेकिन अशोक कुमार किसी कारण वश रक्त दान नहीं कर पाए। सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष के शर्मा ने बताया की पीजीआई में काँगड़ा की रहने वाली महिला को किडनी ट्राँसप्लाँट करने के लिए खून की आवश्यकता थी। महिला को 0 नेगेटिव खून की आवश्यकता थी लेकिन इन चारों दोस्तों को अलग-अलग ब्लड,
ग्रुप होने के बाद भी ब्लड बैंक दवारा एक्सचेंज ऑफर में ब्लड को दान किया गया। और इस तरह इस किडनी ट्राँसप्लाँट में महिला को रक्तदान करके इन चारों दोस्तों ने एक मिसाल कायम की है। ये चारों दोस्त हिमाचल के अलग-2 क्षेत्रों के होने के बावजूद बद्दी के उद्योग में ड्यूटी करते हैं। इसके साथ चारों दोस्त सर्व सहायता संगठन के साथ जुड़कर लोगों की सहायता भी करते हैं।