बीबीएन में पूर्ण रूप से खुली सड़के

Spread the love

 

 

आवाज ए हिमाचल 

शांति गौतम, बद्दी। लोक निर्माण विभाग उप मंडल रामशहर के अधीन पढ़ने वाली अधिकतर सड़क मार्गों को विभाग ने इस युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए बस सुविधा के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया है। यह जानकारी एसडीओ पीडब्ल्यूडी रामशहर
ने दी। उन्होंने बताया कि उपमंडल के अधीन 380 किलोमीटर कच्ची पक्की सड़कें आती हैं। मगर जो मेन उपमंडल के अधीन सड़कें हैं। रामशहर जाबल 35 किमी, रामशहर नालागढ़ 19किमी, रामशहर स्वारघाट 23 किलो, रामशहर सूना नेरली गभरपुल 26 किलोमीटर, रामशहर महादेव जांडू दीगल सड़क मार्ग को बस सुविधा की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया है। जबकि रामशहर चमदार कियारी सड़क मार्ग को एल एम बी मोटर के योग्य के लिए कल से ही चालू किया गया है। क्योंकि यह सड़क मार्ग कई जगह पर बहुत तंग है और ग्रामीण मलबे को इधर-उधर गिराने नहीं देते हैं। जिससे विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया एस के आर एन 34 किलोमीटर सड़क मार्ग को बस योग्य आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि जाबल के पास पानी की मात्रा मिट्टी अधिक होने के कारण वहां पर बड़ी गाड़ियों का टायर स्किट करता है, वहां पर वाहन चालक गाड़ी को धीमी गति एवं संभलकर एवं वाहन चालक चलाएं। क्योंकि वहां पर मिट्टी की वजह से दलदल बन जाती है।

उन्होंने बताया कि उपमंडल के अधीन पढ़ने वाली अधिकतर सड़क मार्गों को बस की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया है। बाकी अन्य छोटे संपर्क मार्गों को भी विभाग युद्धस्तर पर खोलने में जुड़ा हुआ है। ताकि क्षेत्र के अधिकतर किसानों एवं बागवानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना विभाग की तरफ से ना करना पड़े । सरकार एवं लोक निर्माण विभाग जनता को बेहतर सड़क सुविधा मुहैया करवाने के लिए दिन रात प्रयासरत हैं।

adds

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *