आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” विषय पर समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से 18 जनवरी से 24 जनवरी तक अनेक गतिविधियों को करवाया जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या पालमो नेगी ने बताया कि रा.व.मा.वि. बारियाँ में साप्ताहिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत पहले दिन सर्वप्रथम सभी छात्रों और शिक्षकों ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषय से सम्बन्धित शपथ ग्रहण की। इसी विषय पर टैगोर सदन के छात्रों द्वारा भाषण एवं कविताएँ प्रस्तुत की गई।
दूसरे दिन विद्यालय के अनेक छात्रों द्वारा इसी विषय पर स्टीकर्स बनाए गए, समाज को सन्देश देने के उद्देश्य से कुछ स्टीकर्स को छात्र पूरी सप्ताह बैजिस के रूप में लगाएँगें और कुछ स्टीकर्स को ग्राम पंचायत बारियाँ के भवन में और कुछ स्टीकर्स को गाँव में जाकर घरों पर चिपका कर समाज को जागरूक किया गया। तीसरे दिन छात्रों के लिए नारा लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्या ने बताया कि आगे भी “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” विषय पर पूरे सप्ताह अनेक गतिविधियों को करवाया जाएगा।