आवाज ए हिमाचल
16 जून। हिमाचल प्रदेश का बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) देश के सभी इंडस्ट्रियल कोरिडोर से जुड़ जाएगा। केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल के इस औद्यौगिक क्षेत्र को देश के सबसे बड़े कोलकाता-अमृतसर इंडस्ट्रियल कोरिडोर के साथ जोड़ने का फैसला लिया है। इसके लिए पंजाब के राजपुरा से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ के लिए लिंक बनेगा।
इसे नॉड के रूप में वर्गीकृत कर लिया है और अब बीबीएन में हर तरह के आधारभूत ढांचे के साथ विकास का दायित्व केंद्र के पास रहेगा। इसके बाद प्रदेश के इस औद्योगिक क्षेत्र को कच्चे माल तथा उत्पादों को लाना ले जाना बेहद आसान हो जाएगा। इससे समय और पैसे की बचत के साथ ईंधन खपत में भी काफी कमी आएगी। केंद्र के इस नायाब तोहफे से हिमाचल में निवेश की संभावनाएं जमीन पर उतरेंगी।