बीबीएन की वर्धमान औरो टैक्सटाइल कंपनी में गैसीय आपदा से सबंधित मॉक रिहर्सल आयोजित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

शांति गौतम,बीबीएन
10 फरवरी।औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में स्थापित वर्धमान औरो टैक्सटाइल कंपनी में गैसीय आपदा से सबंधित मॉक रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस माक रिहर्सल में अमोनिया नाइट्रेट गैस के लीक होने से सबंधित आपदा की स्थिति में बचाव व राहत कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया।

रिहर्सल में वर्धमान औरो टैक्सटाइल्स कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित एनडीआरएफ के जवानों ने भाग लिया।रिहर्सल में अचानक अमोनिया नाइट्रेट गैस के लीक होने की स्थिति पैदा की गई, जिसके तुरंत पश्चात सायरन बजाकर सीमावर्ती परिसर से अग्निशमन वाहन को लाकर अमोनिया नाइट्रेट गैस को निष्क्रिय करने का प्रयास किया गया। इसके पश्चात स्थिति को अनियंत्रित दिखाकर राष्ट्रीय आपदा बचाव बल के जवानों को बुलाया गया, जिन्होंने वैज्ञानिक तरीके से सभी प्रकार की सावधानियों का उपयोग करते हुए गैस प्लांट में प्रवेश किया कर स्थिति का जायजा लिया। इसके पश्चात चार हताहत व्यक्तियों को बचाकर एंबुलेंस की सहायता से निकटतम स्वास्थ्य संस्थान पहुंचाया गया।


इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इस प्रकार के माक अभ्यास करने का उद्देश्य भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा संबंधी चुनौती से निपटने के लिए तंत्र को तैयार करना है। उन्होंने कहा कि बीबीएन उत्तर भारत का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है जहां पर आगजनी व गैस रिसाव सहित अन्य प्रकार की आपदाओं की संभावना दूसरे क्षेत्रों की अपेक्षा ज्यादा है।इस रिहर्सल में 70 वीं राष्ट्रीय आपदा बचाव बल बटालियन के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र पंचकूला की टीम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने इस प्रक्रिया में न केवल अपने दायित्व का निर्वहन किया बल्कि वर्धमान औरों टैक्सटाइल्स कंपनी के अधिकारियों को कर्मचारियों के अलावा अन्य सभी विभागों के दायित्व से संबंधित अपने सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम वर्धमान औरो टैक्सटाइल्स के मुख्य महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा बचाव बल के कमांडेंट रवि कुमार ने आपदा प्रबंधन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। वर्धमान औरो टैक्सटाइल्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग पुरी ने सभी का धन्यवाद किया।


इस अवसर पर वर्तमान औरों टैक्सटाइल्स के मुख्य महाप्रबंधक मुकेश सक्सेना, महाप्रबंधक एसके ओझा, उपाध्यक्ष मेंटेनेंस ज्योति सागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग पुरी के अलावा तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, नायब तहसीलदार बद्दी बलराज नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *