बीबीएन: काठा व न्यू टाउन में भगवान कृष्ण की मूर्ती स्थापित 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन रजि. हिमाचल प्रदेश के राज्य प्रधान व अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन सुमित सिंगला ने बताया कि संगठनों की ओर से औद्योगिक क्षेत्र बद्दी स्थित काठा गौशाला में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण जी की भव्य मूर्ति स्थापना की गई है।

सुमित सिंगला ने बताया कि इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बी.बी.एन. के गणमान्य व्यक्ति समारोह में हिस्सा लेने गौशाला में पहुँचे। सुबह हवन के पश्चात गौ पूजन किया गया और 11 बजे मूर्ती प्राणप्रतिष्ठा हेतु गौवंश के साथ एक शोभा यात्रा गौशाला से जुड्डी कलां तक भी आयोजित की गई। उधर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर न्यू टाउन में भी जन्माष्टमी पर अरविंद व मंडली शिवालिक नगर द्वारा जागरण किया गया।मूर्ती स्थापना के पश्चात लंगर और प्रसाद बांटा गया।

सुमित सिंगला ने इस अवसर पर बताया कि भगवन श्री कृष्ण का जन्मदिन पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है। श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी के अवसर पर हुआ था। मथुरा के कारागार में माता देवकी के गर्भ से जनम लिया पिता श्री वासुदेव जी थे ने उन्हें कंस से बचने हेतु नन्द यशोदा के घर गोकुल में छोड़ दिया। उस समय कारागार के द्वार अपने आप ही खुल गए बेदिअ भी खुल गयी थी, इस प्रकार श्री कृष्ण जी एक अवतार के रूप में धरती पर जुल्म को समाप्त करने हेतु अवतरित हुए। महाभारत युद्ध में भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों के पक्ष में युद्ध किया। 18 दिनों तक चले इस महा युद्ध में श्री कृष्ण जी के आशीर्वाद से पांडवों की जीत हुई।
सिंगला ने कहा कि महाभारत युद्ध के दौरान श्री कृष्ण ने अर्जुन को जो गीता का उपदेश दिया वह आज कलयुग में भी तर्कसंगत है जिनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक साधारण मनुष्य भी श्रेष्ट जीवन जी सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *