आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। शुक्रवार को पुलिस थाना बद्दी में उप मण्डल पुलिस अधिकारी बद्दी नव सिंह (हि०पु०से०) की अध्यक्षता में बीबीएन के स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में टैम्पू युनियन, एचआरटीसी तथा आरटीओ कार्यालय नालागढ़ के कर्मचारियों ने भी भाग लिय़ा।
स्थानीय लोगों में पिछले कुछ दिनों से रोष था कि थ्री व्हीलर चालक अपने थ्री व्हीलर्स को बेतरतीब सड़क में खड़ा करते हैं, जिससे सड़क में ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो जाती है, जिस पर इस संदर्भ में उप मंडल पुलिस अधिकारी बद्दी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि यदि भविष्य में वाहन चालकों द्वारा वाहनों को सड़क पर बेतरतीब खड़ा किया जाता है या सडक में रोका जाता है तो सख्त से सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त हि0प्र0 पथ परिवहन के कर्मचारियों को भी यातायात नियमों की पालना बारे सख्त निर्देश दिए गए तथा बीबीएन की जनता से भी अपील है कि वे भी यातायात नियमों का पालन कर बद्दी पुलिस का सहयोग करें।