आवाज ए हिमाचल
26 मई। बीते 24 घंटों में 4 हजार से अधिक संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है जबकि मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों ने सकारात्मक उम्मीद दिखाई थी। मंगलवार को देश में 1,96,427 नए मामले दर्ज किए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को जारी किया। इसके अनुसार बीते 24 घंटों में 2,08,921 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए और 4 ,157 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना को मात दे अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए स्वस्थ लोगों का आंकड़ा 2,95,955 है।
ICMR के अनुसार 25 मई तक 33,48,11,496 सैंपलों की कोविड टेस्ट की गई जिसमें से 22,17,320 सैंपलों की जांच केवल मंगलवार को किया गया। देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,71,57,795 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 3,11,388 है। देश में अभी कुल 24,95,591 सक्रिय मामले हैं वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2,43,50,816 हो गया है। 16 जनवरी से देश में शुरू किए गए वैक्सीनेशन के व्यापक अभियान के तहत अब तक कुल 20,06,62,456 डोज दिए जा चुके हैं।