आवाज़ ए हिमाचल
17 मई। देश भर में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। कोरोना के दैनिक मामले 3 लाख से नीचे आ गए हैं। हालांकि, इस बीच कोरोना के मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के दो लाख 81 हजार 386 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,106 रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3 लाख 78 हजार 741 रही है। जो बता रही है कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। अब तक देश में कोरोना से 2 करोड़ 11 लाख 74 हजार 76 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस के 2 करोड़ 49 लाख 65 हजार 463 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 लाख 74 हजार 390 हो चुकी है।