आवाज़ ए हिमाचल
02 अक्तूबर । कोरोना की दूसरी लहर के पश्चात अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है । इसके साथ ही जीएसटी राजस्व संग्रह में फिर से तेजी आने लगी है। इस वर्ष सितंबर में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.17 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष के समान महीने की तुलना में 23 फीसदी अधिक है।
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से लगाए गए कठोर लॉकडाउन के कारण इस वर्ष जून में जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से कम रहा था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में औसत जीएसटी राजस्व संग्रह 1.15 लाख करोड़ रुपए रहा है जबकि पहली तिमाही में यह 1.10 लाख करोड़ रुपए रहा था। इस वर्ष अगस्त में कुल जीएसटी राजस्व संग्रह 117010 करोड़ रुपए रहा है।