:- 8 जेसीबी तथा 8 टिप्पर जब्त
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। जहां एक तरफ चक्की पुल के बंद होने पर हिमाचल में त्राहि माम मचा हुआ है, आम जन मानस कई किलोमीटर वाया भदरोया सड़कमार्ग का लंबा चक्कर काटकर आ जा रहें हैं, वहीं खनन माफिया है कि वो दिन रात अवैध खनन कर चांदी कूट रहा है। अवैध खनन की भेंट चढ़े इस पुल के कारण आम जनता एक वर्ष से त्रस्त है। जहाँ पहले हल्के वाहनों का आवागमन हो रहा था उसे भी हाल में पूर्णतयः बन्द कर दिया गया है। इस सब के पीछे की सबसे महत्वपूर्ण वजह कोई है तो वो चक्की खड्ड में अंधाधुंध अवैध खनन है। इसी को लेकर नूरपुर पुलिस ने एक बहुत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चक्की खड्ड में अवैध खनन में जुटे आठ टिप्पर और आठ जेसीबी को जब्त कर लिया।
नूरपुर डीएसपी ने बताया की बीती रात जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लगभग आधी रात को झिकली खन्नी के ब्राह्मणा नाले में दबिश दे कर अवैध खनन में संलिप्त 8 जेसीबी मशीनें व 08 बड़े टिपरों को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि झिकली खन्नी के ब्राह्मणा नाले में दर्जनों मशीनें तथा टिपरों ने कोहराम मचाया हुआ है। सूचना मिलने के बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए सभी आठों जेसीबी सहित खनन में संलिप्त आठ टिप्परों को कब्जे में लेकर धारा 379, 34 भाο दं० सं० व धारा 21 खनन और खनिज अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया।