दसवीं कक्षा की छात्रा साइमा ने बताया कि यह कोरोना वैक्सीन सभी छात्रों को सुरक्षित करेगी। साथ ही इनकी पढ़ाई भी इससे प्रभावित होने से बच जाएगी। इनका कहना है कि अगर सभी बच्चों को वैक्सीन लग जाती है तो पढ़ाई पर कोई असर नही होगा। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन सुरक्षित है और इससे डरने की कोई बात नही है। स्कूल की प्रिंसिपल चन्द्र रेखा शर्मा ने बताया कि स्कूल की लगभग 200 छात्राओं के लिए यह कोरोना वैक्सीन कैम्प लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार का यह सराहनीय कदम है। इससे ना केवल बच्चे सुरक्षित होंगे बल्कि उनके अभिभावक भी राहत की सांस लेंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन ना लगवाने के कारण बच्चों में डर था लेकिन अब वैक्सीन लगने के बाद यह बच्चे भी सुरक्षा कवच में होंगे। कोरोना के ओमिकरोन वैरिएंट को लेकर उन्होंने कहा कि बच्चों को समय समय पर जागरूक किया जा रहा है और उन्हें कोरोना नियमों की पालना करने के लिए कहा जा रहा है।