बीटीसी राजकीय कन्या विद्यालय नूरपुर की छात्राओं के लिए किया कोरोना वैक्सीनशन कैम्प आयोजित

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
            स्वर्ण राणा ( नूरपुर )
04 जनवरी। बीटीसी राजकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं के लिए कोरोना वैक्सीनशन कैम्प आयोजित किया गया है। जिसमे 15 से लेकर 18 वर्ष तक आयु की छात्राओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर अन्य स्कूली छात्रों को भी जागरूक किया। स्कूल की छात्रा ने बताया कि कोरोना ले लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन ही एकमात्र बचाव है। लिहाज़ा सभी छात्र बिना हिचक के इस वैक्सीन को लगवाएं और अन्य छात्रों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

दसवीं कक्षा की छात्रा साइमा ने बताया कि यह कोरोना वैक्सीन सभी छात्रों को सुरक्षित करेगी। साथ ही इनकी पढ़ाई भी इससे प्रभावित होने से बच जाएगी। इनका कहना है कि अगर सभी बच्चों को वैक्सीन लग जाती है तो पढ़ाई पर कोई असर नही होगा। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन सुरक्षित है और इससे डरने की कोई बात नही है। स्कूल की प्रिंसिपल चन्द्र रेखा शर्मा ने बताया कि स्कूल की लगभग 200 छात्राओं के लिए यह कोरोना वैक्सीन कैम्प लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार का यह सराहनीय कदम है। इससे ना केवल बच्चे सुरक्षित होंगे बल्कि उनके अभिभावक भी राहत की सांस लेंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन ना लगवाने के कारण बच्चों में डर था लेकिन अब वैक्सीन लगने के बाद यह बच्चे भी सुरक्षा कवच में होंगे। कोरोना के ओमिकरोन वैरिएंट को लेकर उन्होंने कहा कि बच्चों को समय समय पर जागरूक किया जा रहा है और उन्हें कोरोना नियमों की पालना करने के लिए कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *