आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। प्रदेश में महंगाई की मार झेल रहे किसानों को अब खरीफ मौसम में उगाए जाने वाले बीज भी महंगे दामों पर खरीदने पड़ रहे हैं। कृषि विभाग द्वारा किसानों को मुहैया करवाए जा रहे सभी बीजों के रेट में नौ रुपए से लेकर 15 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। यही नहीं, प्रदेश सरकार ने बीजों पर दी जा रही सबसिडी में भी पांच से दस रुपए की कटौती कर दी है। बता दें कि प्रदेश भर में खरीफ मौसम में उगाए जाने वाला चारे का बीज इस बार नौ रुपए से लेकर 12 रुपए तक महंगा हो गया है। किसानों को इस बार चरी का एक किलो बीज 44 रुपए और बाजरा का एक किलो बीज 64 रुपए के हिसाब से बांटा जा रहा है, जबकि बीते वर्ष चरी 35 रुपए और बाजरा 52 रुपए किलो था। यही नहीं , किसानों को इस बार चरी पर जहां 20 रुपए और बाजरे पर 30 रुपए की सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है।
वहीं, बीते वर्ष चरी पर 25 रुपए और बाजरे पर 40 रुपए सबसिडी थी। ऐसे में चरी के बीज पर भी सबसिडी पांच से दस रुपए तक कम कर दी गई है। यही नहीं, किसानों को इस बार मक्की का सिंगल क्राप्स का एक किलो बीज 75 रुपए और डब्बल क्रॉप्स का एक किलो बीज 58 रुपए किलो के हिसाब से मुहैया करवाया जा रहा है। बीते वर्ष मक्की का सिंगल क्राप्स बीज 60 और डब्बल क्रॉप्स बीज 49 रुपए किलो के हिसाब से वितरित किया था। ऐसे में जहां सिंगल क्राप्स का बीज बीते वर्ष के मुकाबले 15 रुपए तक महंगा हुआ है। डब्बल क्राप्स का बीज नौ रुपए तक महंगा हुआ है। -एचडीएम
महंगाई के चलते बढ़े दाम
हमीरपुर के कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. अतुल डोगरा ने बताया कि खरीफ मौसम में उगाए जाने वाले बीजों के रेट में मामूली बढ़ोतरी हुई है। महंगाई के चलते ट्रांसपोटेशन के रेट में भी इजाफा हो रहा है, जिसका असर बीजों के रेट पर पड़ रहा है। फिर भी प्रदेश सरकार किसानों को कम से कम रेट पर बीज मुहैया करवा रहा है, ताकि किसानों को बेहतर क्वालिटी के बीज अच्छे दामों पर ब्लॉकों के जरिए घरद्वार पर मिल सकें।