आवाज ए हिमाचल
बीजिंग। अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी को बीजिंग में एयरपोर्ट पर चीनी पुलिस ने दो घंटे तक रोके रखा। मेसी बीजिंग के वर्कर्स स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच होने वाले इंटरनेशनल फ्रेंडली फुटबॉल मैच के लिए चीन पहुंचे हैं। यह घटना 10 जून की है। दरअसल, मेसी के पास अर्जेंटीना और स्पेनिश दोनों देशों के पासपोर्ट हैं। मेसी ने चीन में अर्जेंटीना की जगह अधिकारियों को स्पेनिश पासपोर्ट दिखाया। चीन में स्पेनिश पासपोर्ट धारकों को वीजा-फ्री एंट्री नहीं है। इस वजह से चीनी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। हालांकि, वह बिना वीजा के ताइवान में प्रवेश कर सकते हैं। मेसी के अनुसार, उन्होंने सोचा था कि ताइवान चीन का हिस्सा है, इसीलिए वीजा के लिए आवेदन नहीं किया था।