बीए प्रथम वर्ष के पॉलिटिकल साइंस का पेपर आउट ऑफ स्लेबस,स्टूडेंट्स के उड़े होश

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

05 अप्रैल।बीए प्रथम वर्ष की राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा में सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछने पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने विरोध जताया है। परीक्षा दोपहर के सत्र में दो बजे से शाम पांच बजे तक ली गई। विद्यार्थियों का आरोप है कि परीक्षा देने बैठे तो पूरा प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम से बाहर का था। विद्यार्थियों ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रशासन को शिकायत भेजी है और परीक्षा दोबारा करवाने की मांग की है। शुक्रवार को कांगड़ा के राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में शिकायत देने पहुंचे विद्यार्थी प्रियांश चम्याल, शगुन महाजन तुषार, पल्लवी, तनु और अंकिता आदि ने बताया कि वीरवार को बीए प्रथम वर्ष राजनीतिक विज्ञान की फाइनल परीक्षा था। जब वह परीक्षा में बैठे तो प्रश्नपत्र देखकर वह हक्के-बक्के रह गए। यह बीए के लेवल का नहीं था। सभी प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे। जो पाठ्यक्रम उन्होंने पढ़ा, उसमें एक भी प्रश्न नहीं था।शाहपुर कॉलेज में लगभग 200 विद्यार्थियों ने बीए प्रथम वर्ष राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा दी है। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की है कि इस परीक्षा को दोबारा लिया जाए। शाहपुर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विश्वजीत ने बताया कि उन्होंने 28 साल तक राजनीतिक विज्ञान विषय को पढ़ाया है। उन्होंने आज तक बीए में इस स्तर का प्रश्नपत्र नहीं देखा। कॉलेज के अध्यापक भी इस प्रश्न पत्र को हल नहीं कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन को इसके बारे में मेल के माध्यम से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की है कि इस पर कड़ा संज्ञान लिया जाए और पेपर सेट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *