बीएसएनएल की 36 से 40 लाख रुपये की मोबाइल टावर बैटरियों पर चोरों ने किये हाथ साफ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

18 फरवरी। बीएसएनएल की 36 से 40 लाख रुपये की मोबाइल टावर बैटरियों पर चोरों ने हाथ साफ किया है। सबसे कम क्षमता वाली बैटरी की कीमत भी ढाई लाख रुपये के करीब है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीएसएनएल को चोरों ने कितने लाखों रुपये का चूना लगाया है। हालांकि यह आंकड़ा पूरे एक साल का है। एक साल में बीएसएनएल के विभिन्न टाॅवरों से अब तक 18 बैटरियां चोरी हो चुकी हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये में है। इसका खमियाजा बीएसएनएल को भुगतना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि जिला कांगड़ा से चोरी हुई इन बैटरियों की शिकायत अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज है। अभी तक एक भी मामले पर पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है। जिस कारण न तो यह बैटरियां बीएसएनएल को रिकवर हो सकीं और न ही चोर पकड़े जा सके।

यहां से हुई हैं बैटरियां चोरी

चोरी हुई 18 बैटरियां हरोली बीटीएस, हारचक्कियां बीटीएस, चामुंडा बीटीएस, हरसी बीटीएस, हरसर बीटीएस, घरजरोट बीटीएस, हलेर बीटीएस, घलौर बीटीएस, हरिपुर बीटीएस, नगरोटा सूरियां बीटीएस, सुलह बीटीएस, थुरल बीटीएस, त्रिलोकपुर बीटीएस, दिनीलारथ बीटीएस, हगवाल एक्सचेंज, कपतियाल एक्सचेंज व चौंतड़ा बीटीएस से बैटरी चोरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *