प्रवेश परीक्षा को लेकर जल्द स्पष्ट हो स्थिति, कांगड़ा-चम्बा के 15 बीएड कॉलेजों ने एसपीयू से एचपीयू में विलय की उठाई मांग
आवाज़ ए हिमाचल
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश बीएड कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों की आज कांगड़ा में बैठक हुई। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलविंदर पठानिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें बीएड का सत्र तथा बीएड प्रवेश परीक्षा समय पर न होने से विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति को लेकर चर्चा की गई।
एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलविंदर पठानिया ने बताया कि समय पर बीएड प्रवेश परीक्षा न होने पर छात्रों की शैक्षणिक प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में अभी तक शिक्षा विभाग ही नहीं बना और न ही बीएड विभाग के चेयरमैन की नियुक्ति हुई। विद्यार्थियों में असमंजस बना हुआ है कि इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा एसपीयू मंडी द्वारा होगी या हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय आयोजित करेगा।
उन्होंने कहा कि एचपीयू ने बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है, लेकिन 35 बीएड कॉलेज एसपीयू मंडी के अधीन आते हैं, उन कॉलेजों हेतु बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं कि है। जब उपकुलपति मंडी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एसपीयू मंडी प्रवेश परीक्षा करवाने में असमर्थ हैं तथा प्रवेश परीक्षा करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय को मार्च महीने में लिख दिया था। अब ये असमंजस बना हुआ है कि आखिरकार बीएड प्रवेश परीक्षा कौन लेगा? समय पर प्रवेश परीक्षा न होने से बीएड सत्र भी लेट हो जाता है, जिसका खामियाजा चौथे सेमेस्टर के बच्चों को भुगतना पड़ता है और उससे उच्च शिक्षा में बच्चों को प्रवेश लेने हेतु काफी दिक्क्तों सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस बार छात्र असमंजस में हैं कि बीएड कि प्रवेश परीक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला लेगा या सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी द्वारा ली जाएगी।
हालांकि, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने बीएड प्रवेश परीक्षा कि तिथियां घोषित कर दी हैं, लेकिन सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने अभी तक प्रवेश परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है।अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल में भी दोनों विश्वविद्यालयों में मिश्रित परीक्षा का आयोजन किया जाए, जिससे की छात्रों पर आर्थिक बोझ न पड़े।
उन्होंने बताया कि अगर दोनों विश्वविद्यालय अलग अलग प्रवेश परीक्षा करवाएगा तो छात्रों पर आर्थिक बोझ पड़ जाएगा। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला व सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के बीएड विभाग के उपकुलपति से मांग की है कि एक तो प्रवेश परीक्षा कि स्थिति स्पष्ट कि जाए, साथ ही बीएड हेतु दोनों विश्वविद्यालयों में मिश्रित परीक्षा का आयोजन किया जाए। साथ ही एसपीयू में बिना शिक्षा विभाग के चैयरमैन से काफी दिक्कतें आ रही है ।
वहीं, बैठक में बीएड कॉलेज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मांग की है कि काँगड़ा व चंम्बा जिला के 15 बीएड कॉलेज, जोकि पहले हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के साथ जुड़े थे जिनको एसपीयू में विलय किया गया, उनको पुनः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विलय किया जाए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलविंदर पठानिया ने बताया कि बीएड कॉलेजों की एचपीयू में विलय की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जल्द मुख्यमंत्री से मिलेगा तथा अपनी मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेगा।