आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। धर्मशाला में बुधवार को जेबीटी प्रशिक्षुओं ने पुलिस ग्राउंड से प्रारंभिक शिक्षा विभाग कचहरी तक प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। धर्मशाला पहुंचे अलग-अलग कॉलेजों से छात्रों ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा और मांग रखी कि बीएड डिग्रीधारकों को जेबीटी भर्ती में शामिल न किया जाए।
उधर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक मोहिंद्र कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांगों को निदेशालय शिमला भेजा जाएगा और सरकार ही इस पर निर्णय कर पाएगी।