आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। बीआरसी कार्यालय राजगढ़ में स्कुल प्रबंधन समिति सदस्यों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। बीआरसी अपर प्राइमरी प्रेम चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में राजगढ़ शिक्षा खंड के माध्यमिक, हाई व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के लगभग 170 एसएमसी अध्यक्षों व सदस्यों ने भाग लिया।
इस तीन दिवसीय शिविर में पाठशाला प्रबंधन समितियों के अधिकार भूमिका एवं कर्तव्य, मध्यान्ह भोजन योजना, शिक्षा संवाद, बच्चों में बढ़ती ऑनलाइन गेमिंग की कुवृत्ति की रोकथाम, विद्यांजलि वालंटियर स्कीम, पाठशाला विकास योजना, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2005, फिट इंडिया मूवमेंट, मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, निपुण भारत, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सामान्य शिक्षा में समन्वयन पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया।
इस शिविर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न प्रावधानों तथा इसकी जमीनी क्रियान्वयन, विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा, नशा वृत्ति की रोकथाम तथा स्वच्छ भारत अभियान में पाठशाला की भूमिका विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा चर्चा की गई।
इन कार्यशाला एवं शिविरों का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में प्रतिवर्ष जिला खंड एवं विद्यालय स्तर पर किया जाता है, ताकि पाठशाला प्रबंधन समितियों और विद्यालयों के मध्य बेहतर सामंजस्य पूर्ण माहौल स्थापित किया जा सके पाठशाला प्रबंधन समितियों के सदस्यों को शिक्षा के क्षेत्र में नई अवधारणाओं योजनाओं तथा नीतियों के बारे में जागरूक किया जा सके तथा यह सुनिश्चित किया जा सके की पाठशाला प्रबंधन समितियां शिक्षा के क्षेत्र में अपना पूर्ण योगदान दे पाएं।