आवाज़ ए हिमाचल
05 जुलाई । बिहार में 7 जुलाई से अनलॉक-4 की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद अनलॉक-4 का एलान किया और इस दौरान कुछ नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं ।
अब नए दिशा-निर्देशों के अनुसार बिहार में पूरी क्षमता के साथ सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में काम होगा। अब बिहार में 11वीं और 12वीं तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।
इसी के साथ राज्य में अब विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान सरकारी प्रशिक्षण संस्थान भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इसके अलावा 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्त्रां और खानपान की दुकानें भी खुलेंगी।