आवाज ए हिमाचल
8 जनवरी। बिहार के मुंगेर जिले में 22 छात्रों और तीन शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले के सरकारी विद्यालय में एक साथ 22 बच्चे और तीन शिक्षकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच सिविल सर्जन ने कहा है कि इस स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ ही अन्य विद्यालयों के बच्चों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी।
हालांकि, दूसरे राउंड के कोरोना एंटीजन टेस्ट में बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी नसीम खान का कहना है कि अभी जिलास्तर पर सैंपल लेकर टेस्ट किए गए हैं। अब आरटी-पीसीआर टेस्ट कराए जाएंगे और उनके सैंपल जांच के लिए पटना भेजे जाएंगे।