आवाज़ ए हिमाचल
02 जून । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बिहार में लॉकडाउन-4 आज से लागू हो गया है लेकिन राज्य में सभी तरह की दुकानें और प्रतिष्ठान खोले गए हैं। अतिरिक्त छूट के साथ 5 मई से लागू लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी। इस दौरान सभी शिक्षण संस्थान, धार्मिक स्थल और सार्वजनिक स्थल और मॉल बंद रहेंगे।
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा। नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। लॉकडाउन-3 की मियाद मंगलवार को खत्म हो गई। 2 जून से लॉकडाउन-4 प्रभावी है लेकिन पहले से लगाए गए कई प्रतिबंधों में रियायत देते हुए लॉकडाउन-4 लगाया गया है। इसमें सभी तरह की दुकानें एक दिन बीच कर खुलेंगी।
हालांकि आवश्यक वस्तुओं, खाद्य सामग्रियों व कृषि से संबंधित दुकानें रोज खुलेंगी। इनमें राशन, फल सब्जी, मांस-मछली, दूध, पीडीएस, बीज, खाद, कीटनाशक, कृषि यंत्रों की दुकानें शामिल है। वहीं अन्य प्रकार की दुकानें एक दिन बीच करके खुलेंगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए तय किया है कि कौन सी दुकानें किस दिन खुलेंगी। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खोलने का समय अब एक ही रहेगा।