आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
8 अप्रैल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्लर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य रोशन लाल शर्मा की देख रेख में कार्यक्रम अधिकारियों और अन्य अध्यापकों सहित स्वयंसेवकों ने विद्यालय को सुन्दर व स्वच्छ बनाने का कार्य किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री रतन सिंह ठाकुर ने बच्चों को अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने तथा देश के अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने भी विद्यालय में आकर बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में तथा उनका पालन करने के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रातः काल प्रभात फेरी भी निकाली सभी बच्चों ने मिलकर उसके उपरांत विद्यालय परिसर तथा गांव की सफाई की। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में भाग लिया।