आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। दावीं घाटी दंगल समिति जुखाला की बैठक मंगलवार को दंगल मैदान में समिति के अध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें दंगल के आयोजन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। समिति के प्रैस सचिव हरकेश सिंह ( शैंकी ) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बटोली जुखाला में विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इस बार इस दंगल का आयोजन 9 जून को होगा और 8 जून को सवाल होगा।
उन्होंने बताया कि दंगल में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार इत्यादि राज्य के नामी पहलवान जोर अजमाइश करेंगे। 9 जून को भूमि देव मंदिर बटोली में पूजा अर्चना करने के बाद दंगल मैदान तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। दंगल समिति द्वारा दंगल मैदान में दर्शकों की सभी सुविधाओं का प्रबंध किया जायेगा। दर्शकों के बैठने, शुद्ध पेयजल इत्यादि का विशेष प्रबंध किया जायेगा। इसके साथ ही दंगल के दौरान यदि कोई पहलवान चोटिल हो जाए तो उसके लिए भी समिति द्वारा प्रबंध किया गया है।
मंगलवार को संपन्न हुई इस बैठक में समिति के महासचिव कपिल देव, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, मनीष ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, अंकित ठाकुर, विक्रम ठाकुर, सन्देश सिंह सहित समिति के दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया।