आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
25 अप्रैल। बिलासपुर लुहणू क्रिकेट मैदान में रविवार को जिला की सीनियर क्रिकेट टीम के गठन के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इसमें करीब 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
यह जानकारी देते हुए ट्रायल के संयोजक आरके रघु ने बताया कि मोहेंद्र चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित इस चयन प्रक्रिया में राज कुमार चंदेल, आशीष कपिल, प्रिंस गौतम, दीपक चैहान शामिल थे। ट्रायल के बाद 25 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया। बाद में केवल 15 खिलाड़ियों को योग्यता के आधार पर टीम में शामिल किया जाएगा।
आरके रघु ने बताया कि संभावित खिलाड़ियों में दिग्विजय रांगी, आर्यव्रत शर्मा, सचित शर्मा, अमित रघु, अमन शर्मा, प्रशांत रघु (विकेट कीपर) अभय मैहता, मानव शर्मा, अभिनंदन कालिया, निखिल चंदेल (विकेट कीपर) कंवर अभिनय, रोहित ठाकुर, राघव, सचिन शर्मा, प्रहलाद सिंह, सक्षम दता, सूर्या प्रताप, विक्की, अभय दुर्वाशा, अंशुल ठाकुर, लवशेक, निखिल, राहुल, आर्यन विक्रम शर्मा को शामिल किया गया है।
बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि यह प्रतियोगिता नौ मई से उना में शुरू होगी तथा बिलासपुर अपना पहला मैच मंडी के साथ खेलेगा। जबकि चयनित टीम का प्रशिक्षण शिविर एक मई से लुहणु क्रिकेट मैदान में शुरू होगा।