- स्टेट लेबल के होंगे कबड्डी मुकाबले
- महिलाओं की रस्स्कस्सी रहेगी मुख्य आकर्षण
- अच्छी नस्ल के पशुओ तथा श्रेष्ठ किसान , बागवान को किया जायेगा सम्मानित
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। ऋषि मार्कंडेय जिला स्तरीय कृषक विकास एवं पशुपालक सायर मेला समिति ने मेले के आयोजन के लिए अपनी तैयारियां पुरे जोर शोर के साथ शुरू कर दी है। मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति ने मेला ग्राउंड में गुरूवार को बैठक का आयोजन किया। यह बैठक मेला समिति अध्यक्ष बालक राम कटवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मेले के सफल आयोजन के लिए उपसमितियों का गठन किया गया।
मेला समिती के महासचिव सुख राम सोढ़ी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वागत कमेटी का अध्यक्ष दौलत राम ठाकुर को बनाया गया है, जबकि उनके साथ राजेश ठाकुर, अमर सिंह ठाकुर, जगदीश जग्गी, सोनू ठाकुर, बृज लाल ठाकुर, सदा राम ठाकुर, कृष्ण लाल ठाकुर तथा बसंत राम ठाकुर को सहयोगी नियुक्त किया गया है। पशु कमेटी के अध्यक्ष का जिम्मा परस राम ठाकुर को दिया गया है, जबकि गुलाबा राम, अमर सिंह तथा लाल सिंह इनके सहयोगी रहेंगे।
सांस्कृतिक कमेटी का अध्यक्ष का जिम्मा रूपेश भट्टी को दिया गया है, जबकि इनके सहयोगी प्रकाश चंद शर्मा, चेंगु राम, आरती ठाकुर तथा निभा ठाकुर सहयोगी नियुक्त किए गए। वहीँ खेल कूद समिति के अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप ठाकुर तथा सोनू ठाकुर, अमर सिंह तथा सन्नी को सहयोगी नियुक्त किया गया है। कृषि व बागवानी समिति का नितिन कौंडल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि गोपाल ठाकुर श्याम लाल, सुच्चा सिंह तथा बृज लाल को इनका सहयोगी नियुक्त किया गया है। समिति के अध्यक्ष बालक राम कटवाल ने बताया कि इस बैठक में मेला समिति के अलावा क्षेत्रवासियों ने भी भाग लिया।
बालक राम कटवाल ने बताया कि 17 सितम्बर को शोभा यात्रा के साथ इस मेले का आगाज होगा और 19 सितम्बर को इसका समापन होगा। मेले के दौरान महिला एवं पुरुष की राज्य स्तरीय कबड्डी मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके अलावा महिला एवं पुरुष वर्ग में रस्सा-कस्सी का मुकाबला भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले का खेल कूद प्रतियोगिता में महिला रस्सा कस्सी मुकाबला मुख्य आकर्षक होता है। इसके साथ ही मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियाँ लगाईं जाएंगी तथा क्षेत्र के किसानो तथा बागवानो के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगाईं जाएंगी। इनमें से जिस किसान व बागवान के उत्पाद उत्कृष्ट पाए जायेंगे उन्हें मुख्यतिथि के हाथो इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा।
मेले के आगाज पर बैलो की जोड़ी के साथ खूंटा गडाई की जाएँगी। इसके साथ ही क्षेत्र के पशुपालको के द्वारा गाय, भैंस, भैंसा, बकरी इत्यादि की प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी, जिसमें उत्कृष्ट पशुपालको को इनाम के साथ मुख्यतिथि के हाथों सम्मानित करवाया जायेगा। वहीँ मेले के दौरान स्थानीय स्कूल के बच्चों तथा जिला भर के महिला मंडलों व अन्य कलाकारों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताए करवाई जाएंगी। इस तीन दिवसीय मेले के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रदेश के जाने-माने कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुती देकर लोगों का मनोरंजन करेंगे।
बालक राम कटवाल ने बताया के मेले के दौरान बिजली पानी तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साथ पार्किंग का विशेष प्रबंध किया गया है, ताकि मेले के दौरान किसी को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि अभी तक सांस्कृतिक संधयाओं के कलाकारों का फाइनल नहीं किया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी सुझाव आमंत्रित किए है कि वह किस कलाकार को देखना चाहते हैं। इन सुझावों के बाद जल्द ही कलाकारों को फ़ाइनल किया जाएगा। इसके साथ ही मेले के सफल आयोजन के लिए जल्द ही उपसमितियां भी बनाई जाएंगी।
मेला मैदान में संपन्न हुई इस बैठक में उप प्रधान हीरा लाल चेंगु राम, महासचिव सुख राम सोढ़ी, सचिव अमर सिंह, कोषाध्यक्ष सुख राम नड्डा, मिडिया प्रभारी रूपेश भट्टी, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता अमर सिंह ठाकुर व अधिवक्ता नितिन कौंडल, जुखाला पंचायत के प्रधान जगदीश ठाकुर, उपप्रधान सोनू ठाकुर, प्रकाश चंद शर्मा सहित मेला समिति के सभी सदस्यों सहित क्षेत्र के लगभग 80 लोगों ने भाग लिया।