आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। श्री रामानुज संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में सांसद मोबाइल वैन ने स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य जांचा/टीम में डा. रवीकान्त डोगरा, लैव टेक्नीशियन जोगेंद्र, फार्मासिस्ट अरुण शर्मा एवं राजेश शर्मा ने कार्य किया। समाचार लिखे जाने तक लगभग 60 लोगों का स्वास्थ्य जांचा जा चुका था। लैब में 40 प्रकार के टैस्ट निशुल्क किए गए तथा सभी को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
शुगर, रक्तचाप, कोलस्ट्रोल आदि के मरीज ज्यादा पाए गए, परन्तु किसी को गंभीर रोग नहीं पाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम लाल शर्मा ने बताया कि इस शिविर से महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा स्टाफ को लाभ हुआ तथा स्थानीय लोगों को भी स्वास्थ्य जांच का लाभ घर द्वार पर प्राप्त हुआ है। इस तरह के शिविरो का आयोजन समय समय पर होना चाहिए। प्रेरणा संस्था के माध्यम से यह आयोजन किया गया था।