आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। दी झंडा ग्राम सेवा सहकारी सभा समिति झंडा में सहायक सचिव का एक पद भरा जायेगा। इसके लिए समिति ने बैठक कर प्रस्ताव पारित कर दिया है। समिति के सचिव संजीव कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समिति ने सहायक सचिव के लिए क्षेत्र के युवाओं से आवेदन मांगे है। उन्होंने बताया कि इसके लिए समिति ने न्यूनतम वेतन तीन हजार रु निर्धारित किया है तथा भविष्य में सहायक सचिव के कार्य को देखते हूय इसको सभा की बैठक कर इसे बढाया जा सकता है ! इस पद के लिए समिति ने माप दंड भी निरधारित किए है, जिसके अनुसार इस पद के लिए 18 से 45 वर्ष तक का कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। सामान्य उम्मीदवार को दसवीं की परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए तो वहीँ SC, ST , OBC , पूर्व सैनिक तथा स्नातक, स्नातकोतर को दसवीं में न्यूनतम अंक प्रतिशतता अनिवार्य नही है। उम्मीदवारों को आवेदन के साथ अपना चरित्र प्रमाण पत्र भी लगाना होगा जो कि उपमंडलाधिकारी से जारी हुआ हो। इसके साथ ही उमीदवार को अपना मानसिक तथा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी देना होगा।
उम्मीदवार को आवेदन के साथ साथ अपने शैक्षणिक, श्रेणी, अनुभव, हिमाचली प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ सलंगन करना होगा। चयनित उम्मीदवार को दो वर्ष तक परख अवधि में कार्य करना होगा। परख अवधि को सफलतापूर्वक करने पर ही सहायक सचिव की नियुक्ति नियमित की जाएगी, जो भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहता हो उसे 30 जनवरी शाम पांच बजे तक अपना आवेदन पत्र सभा सचिव के पास जमा करवाना होगा। 30 जनवरी के बाद किसी का भी आवेदन स्वीकार्य नही किया जायेगा।