बिलासपुर: श्री राम नाटक समिति के मंच के लिए 6 लाख रुपए  से बने शैड का विधायक ने किया उदघाटन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर

11 जुलाई। उतरी भारत में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी बिलासपुर की शताब्दी पुरानी राम लीला वर्तमान परिवेश में दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत है। जहां प्रभु राम द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यक्ता है, वहीं इस राम लीला को चलाने वाले समिति सदस्यों के अमूल्य योगदान को भी कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आपसी भाईचारा, प्रेम और सहयोग तथा समरसता की भावना जो इस मंच पर देखने को मिलती है वह काबिले तारीफ है।

यह बात नगर के डियारा सेक्टर में स्थित श्री राम नाटक समिति के कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कही।

उल्लेखनीय है कि मंच पर शैड निर्माण के लिए स्थानीय विधायक द्वारा छह लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवाई गई थी, जिसके लिए समिति द्वारा विधायक के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मुख्यातिथि ने विधिवत रूप से नए शैड का उदघाटन किया और फिर विधिवत पूजा अर्चना के साथ शैड को समिति को सौंपा।

समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि को शाॅल व टोपी पहना कर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका मान बढ़ाया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम, पार्षद वार्ड नंबर-नौ सोनिया, आईटी सैल प्रभारी हर्ष मैहता और मंडल महामंत्री प्यारे लाल चैधरी विशेष रूप से शामिल रहे।

इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि निर्विध्न रूप से किसी भी कार्यक्रम को सौ सालों से अधिक समय तक चलाए रखना ईश्वरीय कृपा से ही संभव है। उन्होंने कहा कि श्रीराम नाटक समिति के लिए कभी भी धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। श्री राम नाटक समिति के प्रधान नरेंद्र पंडित ने अपने संबोधन में मंच पर बनाए गए शैड के लिए छह लाख रूपए की मदद देने के लिए विधायक सुभाष ठाकुर का आभार प्रकट किया तथा आशा जताई कि इनका सहयोग भविष्य में यूं ही मिलता रहेगा। नरेंद्र पंडित ने कहा कि यह संगठन जलमग्न शहर से जिस फार्मेट से आया था आज भी इसी तर्ज पर चल रहा है। इस मंच पर प्रभु राम के किरदारों को ईसाई, सिक्ख और मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा आज भी निभाया जाता है। यही नहीं गैर हिंदु लोग पर्दे के पीछे भी अपना अहम रोल अदा करते हैं।

प्रधान नरेंद्र पंडित ने विधायक द्वारा समिति को छह लाख रूपए की सहयोग राशि मुहैया करवाने के लिए आभार प्रकट किया। वहीं महासचिव मदन कुमार राणा ने भी समिति की गतिविधियों का ब्योरा मुख्यातिथि के समक्ष रखा तथा उनका आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर इस निर्माण कार्य में वितिय सहायता देने वाले दानी सज्जनों में शामिल अश्वनी शर्मा, राज पाल कपिल, संजीव निर्मोही चंदन शर्मा, विनोद शर्मा, अनिल मैहता, संजीवन शर्मा, सुशील पुंडीर, दीपक कुमार, रितेश मैहता, सुखदेव सूद, अनीश ठाकुर, विकास पुंडीर, ब्रजेश कौशल, राकेश कुमार आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में अभिषेक टेस्सू, चंद्रशेखर, संजय कंडेरा, नवीन सोनी, प्रदीप कालिया, अभिषेक डोगरा, अमन त्रिवेदी, केतन मैहता, ओपी शर्मा व विकास टेस्सू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *