बिलासपुर: विधायक रणधीर शर्मा खूंटा गाढ़ कर करेंगे सायर मेले का शुभारम्भ

Spread the love
  • मेले के समापन पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे बतौरे मुख्यातिथि शिरकत
  • मेले के दौरान होंगे स्टेट लेबल के कबड्डी मुकाबले
  • अच्छी नस्ल के पशुओं व  श्रेष्ठ किसान-बागवान को मुख्यतिथि के हाथों करवाया जाएगा सम्मानित

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। ऋषि मार्कंडेय जिला स्तरीय कृषक विकास एवं पशुपालक सायर मेला समिति के उपाध्यक्ष हीरा लाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय सायर मेले के शुभारम्भ पर श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे तथा खूंटा गाढ़ कर मेले का आगाज करेंगे।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व शिव मंदिर बटोली में मेला समिति द्वारा मेले के सफल आयोजन को लेकर पूजा अर्चना की जाएगी तथा वहा से मेला ग्राउंड तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें मुख्यातिथि के साथ साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग भाग लेंगे, जिसके बाद मुख्यातिथि के द्वारा खूंटा गाढ़ कर मेले का आगाज होगा। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय सायर मेले के समापन पर केन्द्रीय सुचना एवं प्रसारण तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे।  मुख्यातिथि द्वारा खेल प्रतियोगिताओ में विजेता तथा उपविजेता रहने वाले खिलाडियों तथा दावीं घाटी के उत्कृष्ट पशुपालको,  किसानों तथा बागवानों को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इस जिला स्तरीय मेले के दौरान महिला एवं पुरुष की राज्य स्तरीय कबड्डी मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके अलावा महिला एवं पुरुष वर्ग में रस्साकस्सी का मुकाबला भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया की इस मेले का खेल कूद प्रतियोगिता में महिला रस्सा कस्सी मुकाबला मुख्य आकर्षक होता है। इसके साथ ही मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियाँ लगाईं जाएगी तथा क्षेत्र के पशुपालकों द्वारा पशुओं की प्रदर्शनिया लगाईं जाएंगी, जिसमें उत्कृष्ट पशुपालक को मुख्यतिथि के हाथों इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा।

इसके साथ ही दावीं घाटी के किसानों  तथा बागवानो द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगाईं जायेंगी। इनमें से जिस किसान व बागवान के उत्पाद उत्कृष्ट पाए जाएंगे उन्हें मुख्यतिथि के हाथों इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। मेले के आगाज पर बैलों की जोड़ी के साथ खूंटा गड़ाई की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र के पशुपालकों के द्वारा गाय, भैंस, भैंसा, बकरी इत्यादि की प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी, जिसमें उत्कृष्ट पशुपालकों को इनाम के साथ मुख्यतिथि के हाथों सम्मानित करवाया जायेगा।

वहीं, मेले के दौरान स्थानीय स्कूल के बच्चों तथा जिला भर के महिला मंडलों व अन्य कलाकारों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताए करवाई जाएँगी। इस तीन दिवसीय मेले के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रदेश के जाने-माने कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुती देकर लोगों का मनोरंजन करेंगे। हीरा लाल ठाकुर ने बताया के मेले के दौरान बिजली पानी तथा स्वास्थ्य सुविधाओ के साथ साथ पार्किंग का विशेष प्रबंध किया गया है, ताकि मेले के दौरान किसी को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *