आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
15 फरवरी। वाल्मीकि समुदाय की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में किया गया। जाति प्रमाण न होने के कारण आ रही समस्याओं पर उन्होने कहा कि जिन परिवारों के जाति प्रमाण पत्र नहीं है वह अपने पैतृक घर से इससे संबंधित रिकॉर्ड लेकर आएं, जिसके आधार पर उन्हें जाति का प्रमाण पत्र प्रदान किये जा सकेगें। जिनके पास दस्तावेज उपलब्ध नहीं है उन मामलों को प्रदेश सरकार के ध्यान में लाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त वाल्मीकि समुदायों के परिवारों के राशन कार्ड, आईआरडीपी और हिमाचली प्रमाण पत्र भी बनाए गए है। उन्होनें भूमिहीन परिवारों के रिकाॅर्ड उपलब्ध करवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाने के लिए नगर परिषद के माध्यम से कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होने कहा कि नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच क्रमबद्ध तरीके से 3 से 6 महीने में निशुल्क करवाई जाएगी।
बैठक में एस डी एम सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त योग राज धीमान , बाल्मीकी सभा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, महासचिव संजय कण्डेरा, प्रांतीय सचिव अनिल किशोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।