आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। बिलासपुर शहर के लोअर मेन मार्कीट में शनिवार शाम को आयोजित मां भगवती जागरण में पंचकूला हरियाणा से सादर आमंत्रित कमल किशोर एंड पार्टी के कलाकारों ने सुरीले भजनों से ऐसी धमाल मचाई के भोर कब हुई श्रद्धालुओं को पता ही नहीं चला।
हालांकि, मध्य रात्रि तूफान के तांडव ने हल्का सा विघ्न डाला, लेकिन बावजूद इसके कलाकारों और श्रद्धालुओं के हौंसले परस्त नहीं हुए। शनिवार सुबह की भक्तों की टोलियां मां श्री नयना देवी जी, मां ज्वाला जी तथा मां चिंतपूर्णी जी से पावन ज्योतियों को लाने के लिए रवाना हो गई थीें। दोपहर को नगर परिक्रमा करते हुए ज्योतियों को शोभायात्रा के रूप में लोअर मेन मार्केट में स्थित हनुमान मंदिर में लाया गया। शाम को स्थानीय पंडित द्वारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ ज्योतियों को प्रतिष्ठापित किया। मां भगवती संकीर्तण मंडल लोअर मेन मार्कीट बिलासपुर के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुओं लोअर मेन मार्केट पहुंचे थे। मंडल द्वारा विशाल भंडारे यानि कहलूरी धाम का प्रबंध भी किया था जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। लोगों ने कतारों में अपनी बार का इंतजार करते हुए मां श्री नयना देवी जी, मां ज्वाला जी तथा मां चिंतपूर्णी जी से लाई गई पावन ज्योतियांें के दर्शन किए। जबकि द्विवेदी भवन ऊना द्वारा मां का सजाया गया मां का सुंदर एवं भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहा।
जागरण में सफल मंच संचालन प्रभावशाली आवाज के मालिक चमन गुप्ता ने किया। वहीं शाम करीब नौ कमल किशोर एंड पार्टी ने मंच संभाला और एक से बढ़कर एक मां की भेंटों से माहौल को भक्तिमय बनाया। उन्होंने गणेश वंदना से अपना प्रोग्राम शुरू किया। इसके बाद उन्होंने तूने मुझे बुलाया शेरावांलिए, आज है जगराता, आए नवरात्रे मैया दे, मैं साईं की दीवानी, बुरा जमाना आई गया आदि प्रचलित भेंटे गाई। उन्होंने कई हिंदी, पंजाबी तथा पहाड़ी भेंटे गाकर माहौल को भक्तिमय बनाया। वहीं अमन त्रिवेदी ग्रुप के कलाकारों सुंदर झांकियों से श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया। उन्होंने राधा कृष्ण, काली माता, भोले नाथ की झांकी की शानदार प्रस्तुति दी। जागरण के दौरान आयोजकों द्वारा लगाए गए केसर की खीर, तरबूज, खरबूजा आदि का प्रसाद, जलेबी, चाय व आईसक्रीम के भंडारे का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। भोर होने से पूर्व पंडित विजय द्विवेदी ने माता तारा राणी की कथा सुनाई। प्रसाद वितरण के बाद यह धार्मिक समागम संपन्न हुआ। आयोजन समिति के प्रधान चंद्रशेखर हांडा ने सफल आयोजन को लेकर सभी नगरवासियों, दानी सज्जनों तथा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
वहीं, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक चोपड़ा, अनिल कौशल, अश्वनी चोपड़ा, विकास टेस्सू, अजय सोनी, विजय ढिंगरा, शक्ति प्रवीण, हेमांग, अशोक शर्मा, संजय शर्मा, राकेश कुमार, कमल किशोर, नरेंद्र सोनी, गौरव सोनी, सत्येन पाल हांडा, विपुल हांडा, बलजीत सैणी, रजत धवन, कुलदीप राज छाबडा, संजीव शारदा, इंद्रमोहन, श्याम आंगरा, मोहन, आदि ने अहम भूमिका निभाई।