बिलासपुर-लेह रेललाइन को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट बनाने की कवायद

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

04 फरवरी। हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर-लेह रेललाइन को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई है। उत्तर रेलवे के मुख्य परियोजना निदेशक ने शिमला में प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर चर्चा की। बैठक में तय हुआ कि इस रेललाइन को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (यूएसबीआरएल) के पैटर्न पर राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करने के लिए सीएम जयराम पीएम को पत्र लिखेंगे। नेशनल प्रोजेक्ट घोषित होने के बाद सीधे वित्त मंत्रालय इसके लिए फंड जारी करेगा।

उल्लेखनीय है कि सामरिक, व्यापारिक और पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होने के बाद भी इस परियोजना को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित नहीं किया गया है। अभी तक के आकलन के अनुसार इसकी लागत राशि करीब 68 हजार करोड़ रुपये है। इतना फंड न तो रक्षा मंत्रालय मुहैया करवा सकता है और न ही उत्तर रेलवे के पास इतना पैसा है। इसके चलते यह प्रोजेक्ट आम प्रोजेक्टों की तरह ही है। अगर इसे नेशनल घोषित नहीं किया गया तो फंड के कारण इसका कार्य लंबे समय तक अटका रहेगा।


उत्तर रेलवे के मुख्य परियोजना निदेशक हरपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने शिमला में सरकार के उच्च अधिकारियों प्रिंसिपल सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट कमलेश कुमार पंत और आईएएस डॉ. अजय कुमार शर्मा के साथ बैठक की। इससे पहले वह सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी जेसी शर्मा के साथ भी बात कर चुके हैं। दोनों बैठकों में तय हुआ कि इस परियोजना का कार्य समय पर पूरा करवाने के लिए इसे नेशनल प्रोजेक्ट घोषित करना आवश्यक है। सीएम जल्द इसके लिए पीएम मोदी को पत्र लिखेंगे। कहा कि राष्ट्रीय प्रोजेक्ट बनने के बाद इसका सारा फंड वित्त मंत्रालय वहन करेगा। कहा कि नेशनल प्रोजेक्ट बनने के बाद इसका कार्य भी यूएसबीआरएल के पैटर्न पर ही होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *