आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
23 दिसंबर।बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे का अवैध धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ छेड़ी गई मुहीम में मंगलवार देर रात को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम ने नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए एक व्यक्ति से 900 ग्राम चरस बरामद की गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयु की टीम प्रभारी अनिल शर्मा की अगुवाई में गश्त पर थी इस टीम में अनिल शर्मा के साथ साथ राजेश ठाकुर व मनीष ठाकुर शामिल थे। मंगलवार रात्री को गश्त के दौरान जब यह टीम शिवा इंजीनियरिंग कॉलेज चांदपुर के पास पहुंची तो इस टीम ने वहा पर नाकाबंदी की और हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान देर रात को करीब पौने दो बजे एक कार नंबर HP22 9444 आई जब इस कार की एसआईयु टीम ने चेकिंग की तो कार से भारी मात्रा में
चरस बरामद हुई जब एसआईयु टीम ने इस चरस का वजन किया तो यह 900 ग्राम निकली। आरोपी व्यक्ति की शिनाख्त हेमेंद्र सिंह चौहान पुत्र सुरेंद्र सिंह चौहान उम्र 35 वर्ष गांव कसोहल डाकघर मोरसिंघी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। एसआईयु टीम ने आरोपी हेमेंद्र को गिरफ्तार कर कार को भी पुलिस कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ एसआईयु टीम ने थाना सदरमें ND&PS ACT की धारा 20 व 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
ReplyForward
|