आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के अर्न्तगत 75 वर्षों में बिजली क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों पर देश भर में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला बिलासपुर में भी 25 जुलाई और 30 जुलाई को बिजली महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी पूर्व तैयारियों को लेकर सहायक आयुक्त गौरव चौधरी की अध्यक्षता मे बैठक की गई।
उन्होंने कहा जिला प्रशासन बिजली बोर्ड़, एसजेवीएन और जन भागीदारी के साथ जिला में 25 जुलाई को जिला स्तरीय बिजली महोत्सव किसान भवन बिलासपुर में मनायेगा ,जिसकी अध्यक्षता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री राजेन्द्र गर्ग करेंगे तथा 30 जुलाई को इसका समापन समारोह शिवा बी.एड. कालेज घुमारवीं में आयोजित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय करेंगे। गौरव चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बिजली क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों के वृत्त चित्र और हिम उर्जा बिजली बोर्ड़ द्वारा प्रदर्शकियां लगाई जायेंगी तथा स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बिजली की महत्ता का संदेश दिया जायेगा।
इस अवसर पर बिजली बोर्ड़ के अधिक्षण अभियन्ता पंकज शर्मा, एसजेवीएन के महाप्रबन्धक वी.आर. सेठी, जिला महाप्रबन्धक ,एसजेवीएन प्रवीण चौधरी,अधिक्षण अभियन्ता विद्युत मनोजपुरी, परियोजना अधिकारी हिम उर्जा करतार सिंह ठाकुर, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी, सहायक अभियन्ता दिनेश कौण्डल उपस्थित रहे।