आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
10 अगस्त।बिलासपुर जिला में 11 अगस्त को विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त पंकज राय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डूता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलोल, गाह, मरोतन, बुहड़, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र करलोटी, जेजवीं, कोसरियां, जड्डू, नंद नगराओं, थुराण, छुमान, घंडीर, औहर, बडगांव, उप स्वास्थ्य केन्द्र बैहल, मुंडखर, फटोह, धराड, रखलेडा, बैहनाजट्टां, सुन्हनी, कोटलु, मलागण, समोह, घारण, ग्राम पंचायत धाडी बाड़ी, बलोह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन घुमारवीं, भराडी, कुठेड़ा, हरलोग, हटवाड, उप स्वास्थ्य केन्द्र डंगार, पध्यान, तंथा, लदा, चुराडी, मल्यावर, ननावां, बाड़ी चैक, कंजयां, हबौट, रोहिन, पटेर, परनाल, बल्हचुरानी, नसवाल, कसोल, बाड़ी मजेडवा, टकरेडा, चकराना, तडोन, बधाघाट, दबला, कोठी, लेठावीं, पंतेहडा, तलवाडा, चोखना में कोविड रोधी टीके लगेंगे।
उन्होंने बताया कि नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, घावडल, एम्स कोठीपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र सम्लेटू, नागें ठाकुर, कंदरौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, तरसुह, भाखडा, गुरु का लाहौर, मलोखर, नम्होल, राजपुरा, मंडी माणवा, भजुन, एसीसी अस्पताल, बरमाणा, उप स्वास्थ्य केन्द्र टरवाड, मजारी, नकराना, सुई सुरहाड, बंदला, टोपरा, डोभा, लुहनुकनैता, बामटा, मानर, चरणमोड़, धारटटोह (अल्ट्राटैक) में वैक्सिन लगाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में केवल 18 से 44 वर्ष के लोगों तथा 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में किया जाएगा।उपायुक्त ने बताया कि जिला से अव तक 228175 लोगों के सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 214846 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 13049 रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। 275 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 12838 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 313495 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें 60 वर्ष से उपर के 52259 लोगों को पहली डोज तथा 36348 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 45 से 59 वर्ष तक के 69509 लोगों पहली डोज व 50247 लोंगो को दूसरी डोज और 18 से 44 साल के 104760 लोगों को पहली डोज व 372 लोगों को दूसरी डोज दी गई है।