आवाज़ ए हिमाचल
23 अक्तूबर। बिलासपुर में 24 अक्तूबर से जल, थल व नभ की खेल गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं। जिसमें राष्ट्रीय स्तर की वाटर स्पोट्र्स कायकिंग एवं कनोइंग प्रतियोगिता, पैराग्लाइडिंग वॉय राइड व जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शामिल है। 24 से 27 अक्तूबर तक 1वीं राष्ट्रीय स्तर की वॉटर स्पोट्र्स कायकिंग एवं कनोइंग प्रतियोगिता होगी,
जबकि 25 से 27 अक्तूबर तक जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं वॉटर स्पोट्र्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आकर्षण बढ़ाने के लिए पैराग्लाइडिंग की वॉय राइड करवाई जाएगी।
ओपनिंग सेरेमनी में कुल्लूवी नाटी और क्लोजिंग पर मंडी का कल्चर दिखेगा और हर दिन शाम के वक्त मेडल सेरेमनी में बिलासपुर के कलाकार यहां की लोक संस्कृति की छटा बिखेरेंगे। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने दी।